इटावा की विद्युत सखी पूनम से मुख्यमंत्री योगी ने किया संवाद, पूछा आप कितना लाभ कमा रही हैं, पूनम का जवाब सुन योगी बोले-शाबास
विद्युत सखी के रूप में काम की शुरुआत करने वाली इटावा जिले के भरथना सरैया की रहने वाली पूनम ने कभी नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वह रूबरू होंगीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे सीधे उनका हालचाल जानेंगे।
मंगलवार को लखनऊ में स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी महिलाओं से सीधे संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूनम से पूछा कि वे किस प्रकार काम कर रही हैं और उन्हें कितना मुनाफा हो रहा है। पूनम मुख्यमंत्री के इस सवाल से थोड़ा सा असहज हुई लेकिन उनके हौसले ने तुरंत ही जुबान पर जवाब ला दिया। उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं और प्रत्येक माह 13 लाख रुपये की वसूली कर रही हैं। इस पर सीएम योगी के मुंह से निकला शाबास।