TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आगरा में पानी की पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे में गिरकर छह साल के बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 आगरा के तोता के ताल पर जल संस्थान के गड्ढे में गिरकर सोमवार को छह साल के बालक जीशान की डूबने से मौत हो गई। बच्चे के पिता रियाजुद्दीन उर्फ लाला बिलोचपुरा मोहल्ले में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटा 10:30 बजे करीब घर से निकला था। इसके बाद उसके एक साथी ने आकर बताया कि जीशान तोता के ताल पर स्थित गड्ढे में गिर गया है। 



खेलने की कहकर निकला था मासूम 


इस पर वो लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जीशान को गड्ढे से बाहर निकाला। मगर, तब तक उसकी मौत हो गई थी। उसे परिजन एसएन इमरजेंसी भी लेकर पहुंचे। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जीशान तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घर से खेलने के लिए निकला था। दो बाल