फिरोजाबाद में प्राइमरी स्कूल की खाली जमीन को बना दिया बगिया, पर्यावरण को लेकर शिक्षक की नेक पहल की देखें ये खास तस्वीरें
प्राइमरी स्कूल किठौत की हरियाली देख हर कोई हैरत में है। स्कूल में गुलाब, गेंदा सहित अन्य पौधों की पहचान बच्चों के नाम से हैं।
इच्छा शक्ति व खुद पर भरोसा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के अरांव ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल किठौत के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहिद ने। करीब 11 साल पहले स्कूल की भूमि पर खर-पतवार थे। अब इस भूमि पर फलदार पेड़ों के साथ ही फूलों के पौधे लगे हैं। चंदन की भी खुशबू बिखर रही है। इसकी रखवाली यहां के बच्चे करते हैं। यहां की हरियाली देखकर राष्ट्रीय पक्षी मोर, सोना पतारी, जलमुर्गी और कोयल ने भी यहां आशियाना बना लिया है। अरांव ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल किठौत में मोहम्मद शाहिद को 2011 में ज्वाइनिंग मिली थी। तब स्कूल की खाली भूमि पर खरपतवार थे। शाहिद ने बताया कि वह बचपन से ही पर्यावरण प्रेमी रहे हैं। वह अपने जन्मदिन पर भी पेड़-पौधे ही लगाते हैं। स्कूल समय के बाद रोजाना डेढ़ से दो घंटे तक खुद कच्ची जमीन पर मेहनत कर 200 से अधिक पेड़ पौधे लगाए। जहां पक्की जमीन थी, वहां के लिए 110 गमले खरीदकर पौधे लगाए।