TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फतेहगढ़ कोतवाली के हेड मोहर्रिर के हाथ का लिखा पत्र ,देशी शराब के ठेकेदार से पाँच पौआ देशी शराब के भिजवाने को कहा

फतेहगढ़ कोतवाली के हेड मोहर्रिर के हाथ का लिखा पत्र सोशल मीडिया की सुर्खी बना हुआ है। पत्र में मिलिट्री चौराहा स्थित देशी शराब के ठेकेदार से पाँच पौआ देशी शराब के भिजवाने को कहा गया है।

ऐसा प्रतीत होता है सफाई कर्मी तब तक सही ढंग से काम नहीं करते, जब तक वे टुन्न न हो जाएं, नहीं तो फतेहगढ़ कोतवाली को सफाई कर्मियों के लिए शराब मांगने की आवश्यकता क्यों पड़ती।

जब इस पत्र के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने कहा उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जाएगी, अगर जांच में मामला सही पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़