सोमवार को जनपद एटा के सराय अगहत से अपना उर्दू का सर्टिफिकेट लेने गई छात्रा नहीं पंहुची घर,परिजन परेशान
मेरापुर फर्रुखाबाद। एक छात्रा अपने घर से बीते दिन सोमवार को जनपद एटा के सराय अगत से अपना उर्दू का सर्टिफिकेट लेने गई थी। तब से वह वापस घर नहीं पंहुची । ऐसे में परिजन परेशान हो गए और छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी। परिजनों को छात्रा की स्टाल संकिसा काली नदी पुल के नीचे मिली और वहीं पर कुछ दूर पुलिस पिकेट के पास छात्रा का बैग मिला, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका।
सोमवार शाम पमरखिरिया निवासी एक छात्रा सराय में उर्दू का सर्टिफिकेट लेने अपने अध्यापक मुल्ला जी सगीर अहमद से लेने गई थी। मुल्ला जी ने उससे कहा कि आज तो मैं दुकान जा रहा हूं। कल तुम अपनी टीसी ले जाना। इसके बाद छात्रा ने अपनी साइकिल वहीं सराय में अपनी अध्यापिका गुडिय़ा के पास छोड़ दी। उसके बाद छात्रा देर शाम अपने घर नहीं पहुंची तो पिता मुईम ने सराय जाकर मुल्ला जी से पता किया। पर उसका कोई अता पता नहीं चला। थक हार कर पिता मुईम ने घटना की सूचना थाना मेरापुर में दी। मेरापुर पुलिस ने पिता के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। परिजनों ने आज मंगलवार सुबह छात्रा की खोजवीन काली नदी पुल संकिसा के नीचे करवाई पर कोई सफलता नहीं मिली। प्रशिक्षु सीओ अरुण कुमार ने अध्यापक मुल्ला जी को थाने बुलवाकर पूंछतांछ की। पर कोई जानकारी नही मिली। जब इस सम्बंध में सी ओ अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच दरोगा राम सेवक को दी गई है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मेरे स्तर से भी कई लोंगो से पूंछतांछ चल रही है। छात्रा की उम्र 19 वर्ष है। वह थाना नयागांव क्षेत्र में स्थिति डिग्री कालेज में बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज