TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज 22 सितंबर को नई हवेली ब्रदर आश्रम में विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितंबर के उपलक्ष में अल्जाइमर दिवस एवं डिमेंशिया सप्ताह का आयोजन किया गया

 आज 22 सितंबर को नई हवेली ब्रदर आश्रम में विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितंबर के उपलक्ष में अल्जाइमर दिवस एवं डिमेंशिया सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई टीम कासगंज के द्वारा वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेष तौर पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा वृद्ध जनों को अल्जाइमर बीमारी जिस को भूलने की बीमारी भी कहते हैं के बारे में 























बताया गया उपस्थित स्टाफ और वृद्ध जनों को साइकाइट्रिक नर्सिंग ऑफिसर अरुण शर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य इस बीमारी से अपनी सुरक्षा करना तथा इसके बारे में जागरूकता फैलाना होता है यह बीमारी मुख्यता 70 वर्ष एवं 80 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों में पाई जाती है अरुण शर्मा ने बताया कि इस बीमारी का संपूर्ण इलाज संभव नहीं है लेकिन फिर भी योगा मानसिक काउंसलिंग तथा मानसिक थेरेपी आदि विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से इस बीमारी पर विजय हासिल की जा सकती है योगा तथा थेरेपी के माध्यम से भूलने की प्रवृत्ति समय के अनुसार धीरे धीरे कम होने लगती है तथा उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के मानसिक विकारों आदि से बचने के लिए जिला चिकित्सालय कासगंज के ओपीडी विभाग में मानसिक स्वास्थ्य कच्छ में आकर संपर्क कर सकते हैं