भाजपा नेताओं ने रामलीला में भगवान विष्णु जी की आरती गुनगुनाई
रामलीला में आज भगवान श्री राम व माते श्री सीता ने लिया जन्म
एटा/फर्रुखाबाद । जनपद एटा थाना नयागांव के कस्बा सराय अगहत मेला सांक्षी श्री रामलीला मंडल में भाजपा नेताओं आदि लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ भगवान विष्णु जी की आरती गुनगुनाई।
आपको बता दें कि सराय अगहत जनपद फर्रुखाबाद की सीमा से सटा हुआ है।
इस कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद के ग्रामों के लोग भी रामलीला देखने पंहुचते हैं।
विशेष रूप से भगवान श्री राम व माते श्री सीता जी के जन्म का कलाकार विषेश प्रकार से पाठ का निर्वाहन करेंगे।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
भगवान श्री विष्णु जी की आरती में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम कश्यप, रामलीला मंडल प्रबंधक सुग्रीव बाबू कश्यप, मीडिया प्रभारी सोनू राजपूत
थाना अध्यक्ष नयागांव
सुनील कुमार श्रीवास्तव,
मनोज पांडे अध्यक्ष, राम कुमार गुप्ता उप प्रबंधक, नितिन कुमार चक आडीटर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, संगठन महामंत्री नीरज गुप्ता, सह संगठन मंत्री भीमसेन पाल, महामंत्री श्रेयांश जैन, उपाध्यक्ष रामसेवक शाक्य, सोनू सक्सेना सूचना मंत्री, बृजेश कुमार दुबे शहलाकार, रक्षपाल गौतम उप कोषाध्यक्ष, सुभाष चन्द्र शर्मा संगठन मंत्री आदि भाजपा नेताओं के अलावा रामलीला के समस्त कलाकारों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली नयागांव प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ रामलीला ग्राउंड में मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट