TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को टेबलेट व धनराशि देकर किया सम्मानित

 फर्रुखाबाद । आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वर्ष 2022 के हाईस्कूल



 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी कुल 21 छात्र–छात्राओं को माननीय विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, माननीय विधायक अमृतपुर श्री सुशील शाक्य जी, माननीय विधायक कायमगंज डॉ सुरभि गंगवार जी एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह  द्वारा प्रति  छात्र 01  टैबलेट व 21000/- रू0 की पुरुस्कार धनराशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हाई स्कूल की मेधावी छात्रा दीक्षा, मानसी, मुस्कान राजपूत, पलक कुशवाह, भूमि मिश्रा और छात्र आलोक पाल को एक-एक टेबलेट व २१-२१ हजार रुपये की चेक देकर सम्मानित किया है।

इसी तरह इंटर मीडिएट की छात्रा कुमारी शालिनी, श्रेया सिंह, कनक दीक्षित, दिव्या कुशवाह, सैलजा दीक्षित, नंदनी गुप्ता, प्रियंका, छात्र आलोक यादव, प्रिंस दीक्षित को भी एक-एक टेबलेट व 21-21 हजार रुपये की चेक देकर सम्मानित किया है ।अपने जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी के हांथों से टेबलेट और चेक पाकर छात्र-छात्राओं के चहरे खिल उठे ।

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़