TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जनपद कासगंज पुलिस ने कई थानों में दबोचे अपराधी।

Kasganj


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, 


           थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । जिसके कब्जे से 3080 रूपये व एक पर्चा सट्टा बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

.......……........….....

 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 


थाना कासगंज पुलिस द्वारा एक अभि0 विशाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम बेरी थाना व जिला कासगंज मय एक अवैध पिस्टल 32 वोर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

...............…....


थाना कासगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


थाना कासगंज पुलिस द्वारा  पोक्सो एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गोपाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बाहिदपुर खालसा थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।