TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज , अमांपुर , पटियाली थाने में पकड़े अपराधी , देखें ख़बर।

जनपद कासगज

थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

 पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में  थाना पटियाली पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त मनवीर पुत्र उदयवीर निवासी बल्लिया थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

........................



 थाना अमापुर पुलिस द्वारा 01 वांरटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

         थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी पिन्टू पुत्र बुन्दे अली निवासी मौहल्ला ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्त  के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  । 

........................


थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांरटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

         थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी ग्रीशचन्द्र पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम खुदाताल थाना सहावर जनपद कासगंज  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्त  के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।