TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

-एसएसपी द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को मिठाई तथा उपहार भेंट कर दीं दीपावली की शुभकामनाएं

 एटा-जनपद

रहमतें सिर्फ उन्हीं पर बरसती हैं,

जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है"

एटा-एसएसपी द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को मिठाई तथा उपहार भेंट कर दीं दीपावली की शुभकामनाएं, साथ ही गौशाला पहुंचकर खाद्य सामग्री वितरित की गई,

दीपावली के इस पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम में,

पहुंचकर मिठाइयों और उपहारों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने वृद्धाश्रम में जाकर वहां मौजूद बुजुर्गों से बातचीत की और उन्हें उनके होने का एहसास दिलाया,

इस दौरान बुजुर्गों ने उनको गले लगाकर आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं यह पल वहां के वातावरण को सकारात्मकता से भर गया,

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा गौशाला में पहुंचकर खाद्य सामग्री दी गई,

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज