लूट के अपराधी गिरफ्तार

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान
फर्रूखाबाद कमालगंज----23 अक्टूबर शाम को हुई लूट के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया -----जिले में अपराधियों के लिए कॉल बने थाना अध्यक्ष अंगद सिंह जिले में कई थानों में अपराधियों की सलाखों के पीछे भेजने के बाद तेज तर्रार थाना अध्यक्ष कमालगंज अंगद सिंह अपनी शानदार पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के मुखिया के अनुरूप अपराधी या तो सलाखों के पीछे
होंगे उत्तर प्रदेश के बाहर होंगे विगत 23 अक्टूबर की शाम को हुई लूट के मामले में चार अपराधियों को लूटे गए माल सहित गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने थाना अध्यक्ष अंगद सिंह की पीठ थपथपाई
--------------------------------------आजतक24न्यूज कमालगंज क्षेत्र से विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें-9076893704
--------------------------------------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-9457202066