एक घर में डंपर घुसने से तीन भैंसों की मौत
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान
फरुखाबाद मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पसनिंगपुर में बीती रात अनियंत्रित डंपर एक घर में घुसने से तीन भैंसों की एक पुड़िया उसमें दबने से मौके पर मौत हो गई डंपर फर्रुखाबाद की तरफ से बेवर की ओर जा रहा था तभी प्राथमिक

विद्यालय पसनिगपुर के पास एक घर में घुसते हुए जानवरों को रोकते हुए प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर अंदर

घुस गया डंपर चालक मौके से फरार हो गया रात में ही पुलिस पहुंची मंगर लोगों ने डंपर नहीं हटने दिया सुबह पुलिस को तहरीर दी उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की
-----------------------
आज तक24 न्यूज कमालगंज क्षेत्र से विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करे-9076893704 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-9457202066