TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज के सिढ़पुरा थाना के कमालगंज गांव में दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग लाखों रुपए का सामान हुआ राख

कासगंज के सिढ़पुरा थाना के कमालगंज गांव में
दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग लाखों रुपए का सामान हुआ राख

कासगंज के थाना कोतवाली सिढपुरा के गांव कमालपुर में बीती रात दबंगों ने गुंडई के बल पर झोपड़ी में आग लगा दी और लाखों का रुपए का माल राख हो गया भैंस का एक बच्चा घायल अवस्था में है और 25 बोरी सीमेंट की रखी थी एक ट्रॉली इंजन और अन्य सामान जलकर राख हो गया और आए दिन कमलेश पुत्र हाकिम सिंह राजेश पुत्र हाकिम सिंह श्याम सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी कमालपुर पोस्ट कमालपुर के रहने वाले हैं इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर के आज रात दीवाल की तोड़फोड़ कर डाली और मारने की धमकी दी अगर आप लोगों ने हमसे टक्कर ली तो जान से मार दूंगा और चरण सिंह पुत्र रामनिवास ने थाना कोतवाली सिंहपुरा में एफ आई आर दर्ज कराई लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यह लोग गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं यह मारने की धमकी दे रहे हैं यह लोग अपनी जमीन बताते हुए इस पर कब्जा करना चाह रहे हैं रामनिवास के लड़के इस जमीन पर लगभग 80 वर्ष से काबिज हैं यह दबंग लोग गुंडई के बल पर कब्जा करना चाह रहे हैं