TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ अवैध कारोबारी गिरफ्तार
फर्रुखाबाद के थाना कोतवाली कायमगंज के गांव नगला बिलौना में अवैध शराब फैक्ट्री की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर विनय प्रकाश राय पुलिस वल के साथ नगला बिलौना में पहुंचे वहां पर शम्मी गंगवार निवासी भटासा के खेत में ईख है उसी में बिलौना नगला के शराब माफिया श्यामू पाल पुत्र वीर सिंह पाल रिंकू पुत्र राम सिंह व अमित सक्सेना पुत्र महिमा चंद्र सक्सेना निवासी सैंथरा, सुरजीत पुत्र बल्ली निवासी सैंथरा कायमगंज यह लोग शराब का कई वर्षों से अवैध कारोबार चला रहे हैं और इसका मुख्य सरगना श्यामू पाल है और अन्य मौके से हाथ साफ करके निकल गए अमित सक्सेना पुत्र महिमा चंद्र सक्सेना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया अन्य लोग मौके से फरार हो गए यह लोग शराब का बहुत बड़ा कारोबार चलाते हैं गांव के लोगों का कहना है यह लोग गांव में हलचल मचाए रहते हैं और इस अवैध शराब से ही गांव के छोटी छोटी बच्चे शराब पीना सीख गए हैं और इन लोगों से मना किया फिर भी यह लोग अवैध कारोबार बंद नहीं कर रहे हैं मनमाने तरीके से शराब का बहुत बड़ा कारोबार चला रहे हैं गांव में अपनी गुंडागर्दी के बल पर कार्य कर रहे हैं फर्रुखाबाद के पुलिस निरीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के आदेश पर जिले में अवैध शराब रोक के बावजूद भी यह लोग बड़े पैमाने पर शराब कारोबार चला रहे हैं आज कायमगंज प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर विनय प्रकाश राय पुलिस बल के साथ व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम अपनी मय टीम और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 48 पेटी शराब व 8 बोरी अवैध भरे हुए पौधा व हेलो ढक्कन व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं

ब्यूरो रिपोर्टर परिमाल सिंह 97 61 72 15 74