सहाबर में हूटर लगाकर फर्राटा भर रहा पूर्व प्रधान का बेटा,,प्रशासन हुआ बौना,,
सहाबर में हूटर लगाकर फर्राटा भर रहा पूर्व प्रधान का बेटा,,प्रशासन हुआ बौना,,
कासगंज। जनपद में कई ऐसे झण्डा पकड़ नेता हैं जो किसी पार्टी से न तो ताल्लुक रखते हैं और न ही पद। फिर भी कार पर झंडी और हूटर का बड़ा शौक रखते हैं दरअसल मामला थाना सहाबर का है जहां नौपति गाँव के पूर्व प्रधान का बेटा अपनी गाड़ी पर भाजपा की झंडी लगाना तो सही है लेकिन हूटर लगाकर उत्तरप्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है ,, हूटर लगाकर अधिकारियों के बीच अपनी धमक बनाना चाहता है जब इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी गनेश सिंह चौहान को दी गई तो वह भी इस दबंग के आगे बौने नजर आए ,, और मीडिया से बाहर चेकिंग
का हवाला देते हुए बोले हम दिखवा लेंगे,, । अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रसाशन उक्त प्रधान पुत्र के विरूद्ध कोई कार्यवाही करेगा या फिर शांसन के आदेशों की धज्जियां उड़वाता नजर आएगा।
कासगंज। जनपद में कई ऐसे झण्डा पकड़ नेता हैं जो किसी पार्टी से न तो ताल्लुक रखते हैं और न ही पद। फिर भी कार पर झंडी और हूटर का बड़ा शौक रखते हैं दरअसल मामला थाना सहाबर का है जहां नौपति गाँव के पूर्व प्रधान का बेटा अपनी गाड़ी पर भाजपा की झंडी लगाना तो सही है लेकिन हूटर लगाकर उत्तरप्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है ,, हूटर लगाकर अधिकारियों के बीच अपनी धमक बनाना चाहता है जब इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी गनेश सिंह चौहान को दी गई तो वह भी इस दबंग के आगे बौने नजर आए ,, और मीडिया से बाहर चेकिंग
का हवाला देते हुए बोले हम दिखवा लेंगे,, । अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रसाशन उक्त प्रधान पुत्र के विरूद्ध कोई कार्यवाही करेगा या फिर शांसन के आदेशों की धज्जियां उड़वाता नजर आएगा।