TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घंटी ताली बजाकर कोरोना वायरस को खत्म करने का संकल्प लिया गया।

सतना

 ग्राम पंचायत सगौनी पतेरी में जिलाध्यक्ष टीम मोदी सपोर्टर पुष्पराज सिंह (अन्जू भैया) जी ने आपने घर पर परम सम्माननीय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बताए गए कोरोना वायरस को खात्मा करने के लिए अपने घर में घंटी बजाकर ताली बजाकर कोरोना वायरस को समाप्त करने का संकल्प लिया गया।

जब वायरस को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उसकी "LIFE CYCLE"  का खात्मा निश्चित है,
परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना ।
 इसीलिए"SOUND FREQUENCY " पैदा होगी जिसे "CORONA VIRUS"  की मौत होना निश्चित चहै ।
यह विज्ञान  भी मानता है,
और हमारे शास्त्रों में इसका उल्लेख भी है ।
इस virus को मारने का यही एकमात्र इलाज भी है हम भारतीय  पूरे विश्व के लिए  एक मिसाल कायम करेंगे ।
बस ,
अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा ।
आज हमें एक भारतीय जवान की तरह अपनी लड़ाई "corona virus"
से करने का मौका मिला है , आइए, साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें
और
गर्व से कहें
जय जवान
जय भारत
जय हिन्द!!


 व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत