TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

करोना वायरस को लेकर पूरे देश में आज जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है


पंजाब

 करोना वायरस को लेकर पूरे देश में आज जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है जिसके चलते मानसा जिला पूरी तरह लॉकडॉन है मगर स्थानीय रेलवे के कर्मचारी आज अपनी ड्यूटी पर रोजाना की तरह काम करते रहे खास बात यह रही कि उनके पास ना तो मासक,गलॅबज और सैनिटाइजर नहीं थी उन्होंने कहा कि वह उच्च अधिकारियों को कह चुके हैं मगर उनका आदेश था कि आप काम करिए



बॉयस - देशभर में करोना को लेकर आज जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है जिसके चलते देश की रफ्तार एकदम थम गई है सभी तरह के संस्थान बंद हैं मगर मानसा का रेलवे विभाग आज भी अपने कर्मचारियों से काम करवा रहा था मानसा जाखल रेलवे रोड पर काम कर रहे कर्मचारी बिना किसी सुविधा के काम कर रहे थे कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में कहा था मगर उन्हें काम करने के आदेश दिए गए हैं



बाइट-  रेलवे लेवर कर्मचारी


बाइट-  रेलवे लेवर कर्मचारी

Report: Dilbag Singh (Punjab)