TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थानाध्यक्ष ने 20 लीटर कच्ची शराब सहित एक को दबोचा*


मेरापुर फर्रुखाबाद

कोतवाली कायमगंज के मझोला श्याम नगर  निवासी फेरू सिंह कंजड़ पुत्र सूबेदार सिंह को थानाध्यक्ष आरके रावत ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम  के तहत  धारा 60 में चालान कर दिया ।
आपको बता दूं कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब के अलावा बियर के ठेके बंद है।

लॉक डाउन के चलते भी अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों का धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।
जबकि पुलिस अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को लगातार गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते करते थक चुकी है। लेकिन अवैध कच्ची शराब के कारोबारी यह धंधा बंद नहीं कर रहे हैं।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत