TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए जे एस इंटर कॉलेज में चल रही मां जानकी रसोई को श्री बाबू सिंह यादव दद्दू जी ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद


            नवाबगंज फर्रुखाबाद कोरोना वैश्विक महामारी का कहर जोरों पर है दर्द से कराहती और सिसकती जनता को देखते हुए मानवता के पुजारी बनें जे एस इंटर कालेज में चल रही मां जानकी रसोई को आशीर्वाद देने पहुंचे जे एस ग्रुप के संस्थापक एवं शिक्षा के महान योद्धा श्री बाबू सिंह यादव दद्दू उम्र करीब 88 वर्ष के दद्दू जी ने रसोई में 11,000 रुपए दे कर के रसोई को आगे तक चलाने का आशीर्वाद दिया

और कहा कि जब तक यह वैश्विक महामारी खत्म नहीं होगी तब तक हम यह मां जानकी रसोई को विधिवत रूप से चलाते रहेंगे और रसोई की देखरेख कर रहे प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार से कहा और आगे कोई जरूरत पढ़ें तो मुझे बता देना तो हम आगे पूरा सहयोग करते रहेंगे दद्दू जी अपनी मातृभूमि के लोगों की सहायता के लिए अचानक पहुंचे कॉलेज में तो अध्यापक और रसोई में सहभागिता कर रहे लोग प्रफुल्लित हो उठे दद्दू जी का कहना है कि कभी सोचा ही नहीं था कि इतना बढ़ा वैश्विक करो ना महामारी से पूरी दुनिया में खलबली मचा देगा उन्होंने लोगों की दुख दर्द और पीड़ा को देखते हुए मां जानकी रसोई का संचालन किया और जरूरतमंद लोगों की भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाते हुए और आगे भी योगदान देने की बात कही

और वहां पर लोगों को लॉक डाउन का पालन की अपील की और मां जानकी रसोई में सहभागिता कर रहे लोगों की प्रशंसा की और कहां आप लोग ऐसे ही जनता की सेवा अपने भाव से करते रहें दद्दू जी के साथ में आए जनक सिंह यादव डॉ महेंद्र नाथ मंथन सोनू कश्यप भी कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार और संजीव यादव लक्ष्मी शंकर जोशी अरविंद शाक्य रोहित यादव एडवोकेट उदयवीर सिंह यादव डिंपल सक्सेना शैलेंद्र सिंह आशु गुप्ता रामू यादव संतोष गुप्ता कौशलेंद्र तिवारी विजय सक्सेना शैलेंद्र सिंह आशु गुप्ता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता राजेंद्र सक्सेना सुमित नीरज महाजन आदि लोग मौजूद रहे



परिमाल सिंह यादव
आज तक 24 न्यूज़