TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

साक्षी धोनी ने की MS धोनी के साथ ऐसी सरारत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

           MS Dhoni मोबाइल पर देख रहे थे फिल्म, पत्नी ने पैर दबाते हुए की ऐसी शरारत... फोटो हुई Viral

MS धोनी बेड पर लेटकर पिलो के ऊपर टैब रखकर मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे. तभी साक्षी धोनी आईं और उनके पैर दबाते-दबाते उनका अटेंशन पाने के लिए शरारत करती दिखीं. फोटो काफी वायरल हो रही है।


एमएस धोनी के साथ पत्नी साक्षी ने की ऐसी शरारत, तस्वीर हुई Viral

एमएस धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और धोनी की मजेदार फोटो पोस्ट करती रहती हैं. इस बार उन्होंने धोनी की ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. MS धोनी बेड पर लेटकर पिलो के ऊपर टैब रखकर मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे. तभी साक्षी धोनी आईं और उनके पैर दबाते-दबाते उनका अटेंशन पाने के लिए शरारत करती दिखीं.


फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी टैब में मोबाइल देख रहे हैं और साक्षी उनके मजे ले रही हैं. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब आप अटैंशन पाने की कोशिश करते हैं.' उनके इस पोस्ट के अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

कोरोनावायरस के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई ने भी आईपीएल को भी स्थगित कर दिया है. ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कोरोनावायरस के चलते भारत को 3 मई के लिए लॉकडाउन किया गया है.

व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज