गला दबाकर की हत्या हत्या करने के बाद आरोपी फरार
कासगंज/सहावर
एक हफ्ता भी नहीं बीता तब तक जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुंदरायन में 21 साल की स्नेह लता की उसके पति प्रवेंद्र ने गला दबाकर की हत्या हत्या करने के बाद आरोपी फरार पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी पति के माता-पिता को लिया गिरफ्त में मृतका के भाई के अनुसार शादी को अभी 1 साल ही हुआ था बहन द्वारा रोज-रोज शिकायतें मिलती थी कि उसका पति प्रवेंद्र दारू के नशे में आए दिन उसे मारता पीटता है और जान से मारने की धमकियां देता है आज सुबह गांव वालों के द्वारा सूचना मिली
कि तुम्हारी बहन को उसके घर वालों ने मार डाला है सूचना सुनकर हम सभी लोग नौका पर आए हैं हम लोगों ने आकर देखा तो हमारी बहन की डेड बॉडी बरांडे में चारपाई पर पड़ी हुई थी लोगों ने बताया कि मेरी बहन स्नेह लता को गर्दन दबा के मारा गया है
ब्यूरो रिपोर्ट -कमल गोला
एक हफ्ता भी नहीं बीता तब तक जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुंदरायन में 21 साल की स्नेह लता की उसके पति प्रवेंद्र ने गला दबाकर की हत्या हत्या करने के बाद आरोपी फरार पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी पति के माता-पिता को लिया गिरफ्त में मृतका के भाई के अनुसार शादी को अभी 1 साल ही हुआ था बहन द्वारा रोज-रोज शिकायतें मिलती थी कि उसका पति प्रवेंद्र दारू के नशे में आए दिन उसे मारता पीटता है और जान से मारने की धमकियां देता है आज सुबह गांव वालों के द्वारा सूचना मिली
कि तुम्हारी बहन को उसके घर वालों ने मार डाला है सूचना सुनकर हम सभी लोग नौका पर आए हैं हम लोगों ने आकर देखा तो हमारी बहन की डेड बॉडी बरांडे में चारपाई पर पड़ी हुई थी लोगों ने बताया कि मेरी बहन स्नेह लता को गर्दन दबा के मारा गया है
ब्यूरो रिपोर्ट -कमल गोला