TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोल तहसील में सक्रिय हुई कोरोना निगरानी समिति एसडीएम कोल ने अधिनस्थों व ग्रामो में की बैठक दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अलीगढ़

      लॉक डाउन- कोल बैठक

कोल तहसील में सक्रिय हुई कोरोना निगरानी समिति एसडीएम कोल ने अधिनस्थों व ग्रामो में की बैठक दिए महत्वपूर्ण निर्देश
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कोल श्री संजीव ओझा ने कोरोना निगरानी समिति को लेकर हरिदासपुर लोहसराअटलपुर सहित विभिन्न स्थानों पर बैठक की जिसमें उन्होंने सभी को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई


 जिसमें उन्होंने ने कहा कि अन्य राज्यो से आये हुए लोगों को प्राथमिक विद्यालय में 3 सप्ताह के लिए क्वारन्टीन कराते हुए उन पर निगरानी समिति नजर रखने के निर्देश दिए तथा और बताया कि सभी सदस्यों की स्कैनिंग की जाए और खांसी सर्दी जुखाम बुखार से संबंधित लोगों को सीचसी द्वारा होम आइसोलेशन किया जाएगा इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रधान आंगनवाड़ी आशा पंचायत सचिव ग्रामीण उपस्थित रहे

रिपोर्ट आजतक24न्यूज