TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कांग्रेस पार्टी ने जबानों के बीरता पूर्वक लड़ते हुये सहीद हो जाने पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

मोहम्मदाबाद 19 जून

         
           प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में  कांग्रेस के नेताओ एवम कार्यकर्ताओ ने सीमा पर  20 जवानों के सहीद हो जाने पर मोमबत्ती जलाकर एवम सोक सभा का आयोजन करके सहीदो को नमन किया एवम मोमबत्ती जलाकर सहीदोल को श्रद्धांजलि दी ।इस के अलाबा आज सुबह 5 बजे से ही कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर मोहम्मदाबाद में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन को सेबा दिबश के रूप में मनाकर एक मिसाल कायम की ।


सुबह 5 बजे ही कांग्रेसी कालीदेवी चौराहे पर एकत्रित हुए एवम वहां से कांग्रेसियों ने सड़क के दोनों तरफ सभी दुकानों को सेनेटाइज किया एवम नगर के मुख्य चौराहे से होकर पूरे नगर में सभी दुकानों दुकानों पर जाकर दुकान एवम मकानों को सेनेटाइज किया ।कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे नगर को सेनेटाइज करने के सेवा भाव को देख कर लोगो मे चर्चा का विषय रहा । पार्टी के नेताओ एवम कार्यकर्ताओ ने कहा कि आज राहुल गांधी का जन्म दिन है इस लिये हम लोग जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजय कटियार पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा पूर्व प्रदेश सचिब कौशलेंद्र यादव  पूर्व संगठन मंत्री ओमप्रकाश बाथम पत्रकार बरिष्ट कार्यकर्ता  संजूअग्निहोत्री सत्यम अग्निहोत्री अभय यादव गोलू पाल फाजिल खान  भैयालाल एवम अशोक गोयल  एवम नगर के प्रमुख समाजसेवी प्रदीप कौशल उर्फ सबली आदि   लोग  उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट