थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही चोरी का 22 महीने से फरार आरोपी मोबाइल सहित हुआ गिरफ्तार*
रीवा मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली फोन लोकेशन पर अमहिया जिला रीवा से
आरोपी.शकील उर्फ लालू पिता मो0 सकील उम्र 18 साल निवासी मुन्नू डेयरी के पास अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा।
उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने दिनांक 07/11/18 की करीब रात्रि के दरम्यान नरेंद्र नगर अमहिया मुन्नू डेयरी के पीछे थाना सिविल लाइन रीवा शहजादी बी पति शहजाद मंसूरी के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया जो कि थाना सिविल लाइन रीवा के अपराध क्र0 763/19 धारा 457,380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त मसरूका : - एक अदद लेनोवो टूटा हुआ मोबाईल फोन ।
मुख्य भमिकाः-थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं प्रधान आर0 899 रोहणी प्रसाद आर 1035 तेजप्रकाश सिंह, आर 577 पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिका रही
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली फोन लोकेशन पर अमहिया जिला रीवा से
आरोपी.शकील उर्फ लालू पिता मो0 सकील उम्र 18 साल निवासी मुन्नू डेयरी के पास अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा।
उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने दिनांक 07/11/18 की करीब रात्रि के दरम्यान नरेंद्र नगर अमहिया मुन्नू डेयरी के पीछे थाना सिविल लाइन रीवा शहजादी बी पति शहजाद मंसूरी के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया जो कि थाना सिविल लाइन रीवा के अपराध क्र0 763/19 धारा 457,380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त मसरूका : - एक अदद लेनोवो टूटा हुआ मोबाईल फोन ।
मुख्य भमिकाः-थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं प्रधान आर0 899 रोहणी प्रसाद आर 1035 तेजप्रकाश सिंह, आर 577 पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिका रही
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत