TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में किया गया दीपदान

चित्रकूट  मध्यप्रदेश   भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में किया गया दीपदान, मंदाकिनी गंगा की आरती कर दीपदान किया गया

भगवान श्री राम की जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन को लेकर भव्य पूजन व दीपदान का हुआ, मत्य गजेंद्र नाथ शिव मंदिर में दीपदान किया गया, रामघाट मंदाकिनी तट पर

दीपदान कर श्रीराम के जयघोष से गूंज मान हुआ चित्रकूट,कामदगिरी में जगह जगह रामधुन ,रामायण के पाठ,सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ चल रहे है ,छोटी दीपावली की तरह रामघाट में दिख रही

सजावट,दीपदान के दौरान मतयागजेंद्र नाथ शिव मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के साथ एक सैकड़ा लोग रहे उपस्थित, मां मंदाकिनी की भागवत पूजा वा भोलेनाथ की आरती की गई  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीस व सुंदरकांड का पाठ, कामदगिरि प्रथम द्वार एवम कामद गिरी प्राचीन मुखारविंद मंदिर में अखंड रामायण चल रही

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में भव्य सजावट की गई, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन  के साथ स्थानीय साधु संत समाज सेवी व भाजपा नेताओं ने किया

परिक्रमा लोगों से दीपदान करने की अपील की, भगवान राम के जन्म भूमि में भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर धर्म नगरी में है भारी उल्लास, कल भी विशेष अनुष्ठान पूजन भजन कीर्तन के आयोजन होंगे।।

ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत