*द्वारिका नगर रीवा में एक लाख 87 हजार की नगदी चोरी*
रीवां मध्यप्रदेश
मऊगंज सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक राकेश सिंह के निजी मकान द्वारिका नगर रीवा में बीती रात 1,87000 की नगदी चोरी हो गई राकेश सिंह अपने परिवार के साथ रीवा द्वारका नगर मकान में रहते थे
लॉकडाउन के चलते अपने निजी मकान मऊगंज परिवार के साथ चले आए थे जहां पर मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़कर एवं किवाड़ फाड़ कर मकान के अंदर घुसे जहां पर आलमारी का ताला तोड़कर नगदी ₹1,87000 चुरा ले गए लॉकडाउन के कारण ट्रैक्टर का भुगतान होने के कारण और बैंक बंद होने के कारण नगदी पैसा घर में ही रखना मुनासिब समझे थे आज सुबह श्री केबल कंपनी का कर्मचारी जब उनके निवास रीवा बिल भुगतान हेतु गया
तब देखा तो किवाड़ टूटे एवं ताला टूटा हुआ था टेलीफोन पर उसने सूचना दी तब राकेश सिंह मऊगंज से रीवा आकर देखा तो उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था एवं गेट का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर देखा तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है
और अलमारी से ₹1,87000 नहीं थे तब उन्होंने हंड्रेड डायल करके पुलिस को सूचना दी फिर थाना अमहिया में जाकर लिखित रूप से चोरी की सूचना दी इतनी बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी थाना अमहिया शिवा अग्रवाल डॉग स्कॉट के साथ पहुंचे द्वारिका नगर इस संबंध में जानकारी मिलते ही नवागत एसपी राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को अलर्ट करते हुए कहा हर हाल में चोरों की धरपकड़ होनी चाहिए जिसके बाद रीवा पुलिस चोरों की शिनाख्त में जुटी
द्वारका नगर स्थित राकेश सिंह कई वर्षों से अपने परिवार के साथ मकान में रह रहे हैं उनका खुद का पढ़ढ़ा स्थित रीवा में सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी है मऊगंज में भी उनका खुद का मकान है जहां पर उनके भाई और माता-पिता निवास करते हैं मऊगंज में राज महल रेस्टोरेंट राज महल मैरिज गार्डन एवं सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी का उनका व्यवसाय है।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
मऊगंज सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक राकेश सिंह के निजी मकान द्वारिका नगर रीवा में बीती रात 1,87000 की नगदी चोरी हो गई राकेश सिंह अपने परिवार के साथ रीवा द्वारका नगर मकान में रहते थे
लॉकडाउन के चलते अपने निजी मकान मऊगंज परिवार के साथ चले आए थे जहां पर मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़कर एवं किवाड़ फाड़ कर मकान के अंदर घुसे जहां पर आलमारी का ताला तोड़कर नगदी ₹1,87000 चुरा ले गए लॉकडाउन के कारण ट्रैक्टर का भुगतान होने के कारण और बैंक बंद होने के कारण नगदी पैसा घर में ही रखना मुनासिब समझे थे आज सुबह श्री केबल कंपनी का कर्मचारी जब उनके निवास रीवा बिल भुगतान हेतु गया
तब देखा तो किवाड़ टूटे एवं ताला टूटा हुआ था टेलीफोन पर उसने सूचना दी तब राकेश सिंह मऊगंज से रीवा आकर देखा तो उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था एवं गेट का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर देखा तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है
और अलमारी से ₹1,87000 नहीं थे तब उन्होंने हंड्रेड डायल करके पुलिस को सूचना दी फिर थाना अमहिया में जाकर लिखित रूप से चोरी की सूचना दी इतनी बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी थाना अमहिया शिवा अग्रवाल डॉग स्कॉट के साथ पहुंचे द्वारिका नगर इस संबंध में जानकारी मिलते ही नवागत एसपी राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को अलर्ट करते हुए कहा हर हाल में चोरों की धरपकड़ होनी चाहिए जिसके बाद रीवा पुलिस चोरों की शिनाख्त में जुटी
द्वारका नगर स्थित राकेश सिंह कई वर्षों से अपने परिवार के साथ मकान में रह रहे हैं उनका खुद का पढ़ढ़ा स्थित रीवा में सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी है मऊगंज में भी उनका खुद का मकान है जहां पर उनके भाई और माता-पिता निवास करते हैं मऊगंज में राज महल रेस्टोरेंट राज महल मैरिज गार्डन एवं सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी का उनका व्यवसाय है।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत