TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बकेवर हाइवे पर अखिलेश यादव को पहनाया 22 किलो का पुष्पहार..अनिल दोहरे

बकेवर इटावा । आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बकेवर हाइवे पर अनिल दोहरे एवं उनके साथियों ने जोरदार स्वागत किया ।

अनिल दोहरे ने मिशन 2022 को मध्यनजर रखते हुए सपा सुप्रीमो को 22 किलो का पुष्पहार   पहनाया। अनिल दोहरे ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बहुमत से बनेगी। हमारे नेता जी प्रदेश की जनता के सुख दुख के साथी हैं इसलिए नेता जी उनके दिलों पर राज करते हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है और 2022 के चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
स्वागत के दौरान अनिल दोहरे , रामकृष्ण राजपूत, बंटू बाजपेयी,सत्येंद्र दोहरे, पंकज यादव, सोनू यादव,सौरभ दोहरे,चंद्र मोहन यादव, जयवीर प्रधान,अंकित दोहरे,हर्षित दोहरे, बंटी,पिंटू दोहरे, आदि लोग मौजूद रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट अनिता कुमारी की रिपोर्ट