ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर की मीटिंग आज गोपाल स्वीट्स सेक्टर 35 चंडीगढ़ में की
चंडीगढ़। ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर की एक मीटिंग आज गोपाल स्वीट्स सेक्टर 35 चंडीगढ़ में रखी गई।
इस मीटिंग में एडवोकेट अमनदीप कौर की नियुक्ति ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर की टीम में चेयर पर्सन लीगल सेल चंडीगढ़ के तौर पर की गई। एचआरपी के प्रधान हरविंदर सिंह हीरा जी ने अपनी पूरी टीम की उपस्थिति में यह नियुक्ति पत्र अमनदीप कौर जी को सौंपा। 8 मार्च को महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए एचआरपी की टीम की तरफ से अमनदीप कौर जी को लीगल सेल के लिए खास तौर से नियुक्त किया गया है
और अमनदीप कौर जी ने भी एचआरपी की पूरी टीम के सामने यह शपथ ली कि वह पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ मानव अधिकारों की रक्षा करेंगी और अपनी ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर टीम का पूर्ण सहयोग करेंगी। इस मौके पर विशेष तौर पर ह्यूमन राइट के कौमी प्रधान हरविंदर सिंह हीरा, राजेंद्र कौर पनाग नेशनल प्रधान वुमन विंग, जितेंद्र कुमार चेयरमैन एंटी क्राइम सेल चंडीगढ़ और विजय कपूर कमेटी एडवाइजर उपस्थित रहे।
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़