TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोटा छात्रा हत्याकांड: शारीरीक संबंध बनाना चाहता था आरोपी टीचर, मर्डर के बाद लड़कियों के कपड़े पहन भागा; यूं धराया

 कोटा शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में 13 फरवरी को नाबालिग छात्रा की अपने ही टीचर द्वारा निर्मम हत्या करने के मामले में कोटा पुलिस आरोपी टीचर गौरव जैन को गुडगांव से गिरफ्तार कर कोटा पहुंच चुकी है। जिसको शहर के गुमानपुरा थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी टीचर से मामले में पुछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए कोटा पुलिस की 30 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक, 6 डीएसपी, 10 सीआई सहित 150 पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। 


छात्रा के साथ आरोपी ने किया था लैंगिंग छेड़छाड़ का प्रयत्न

शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी और कहा की आरोपी ने छात्रा को 13 फरवरी को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने अपने घर पर बुलाया था। जिसके बाद आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ जबरन शारीरीक संबंध बनाना चाहता था। ऐसे में जब छात्रा ने इसका विरोध किया और अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी देने की बात कही तो आरोपी डर गया और उसने छात्रा की हत्या कर दी। साथ ही आत्महत्या बताने की कोशिश कर छात्रा को खिड़की से लटका दिया और मौके से फरार हो गया।

टीचर ने पहने लड़की के कपड़े

एसपी ने बताया की वारदात करने के बाद आरोपी गौरव जैन लड़की का वेश बदलकर और लड़की के कपड़े पहनकर कोटा से भागा था। इसके पहले उसने एक ट्रेवल एजेंसी की बस भी हरिद्वार के लिए बुक कर ली थी। शातिर आरोपी टीचर को पता था की वो राजस्थान में रहकर पकडा जा सकता है। इसलिए वो सीधा उत्तराखंड चला गया और वहीं के अधिकतर शहरों में फरारी काटी। इसके साथ आरोपी ने बिहार के भी कई जिलों में फरारी काटी और लगातार बसों से भी ट्रेवल करता रहा। यहां तक उसने नाइट भी बस स्टैण्ड पर ही गुजारी।