TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वीडियो कॉल करके महिला संग अश्लील हरकत कर रहा था दरोगा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया सस्पेंड

 सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होने की वजह से एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने उघैती के थानेदार वीरेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया है। इस वीडियो में थानेदार हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं या फिर मामला थाने से जुड़ा है। इसकी जांच के लिए एसपी सिटी को जांच सौंपी है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की फजीहत हो रही है।


पिछले एक साल से उघैती पर तैनात थानेदार एक महिला के साथ वीडियो कॉल में अश्लील बातें करने में फंस गए। महिला भी वीडियो में अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के अलावा आईजी रमित शर्मा के संज्ञान में पहुंच गया।