राजस्थान में आधी रात बहन को उठा ले गया, हैवान भाई ने दुष्कर्म के बाद जंगल में बेसुध छोड़ा, इलाज जारी
बांसवाड़ा में एक युवक ने अपनी चचेरी नाबालिग बहन को ही हवस का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि यह शैतान राlत 12 बजे घर में घुसा था और वो बच्ची को उठाकर ले गया था। उस वक्त अकेली मां ने विरोध भी किया था लेकिन युवक ने उसका गला दबा दिया ताकि वो शोर नहीं मचा सके। यह हैवान रेप के बाद बच्ची को जंगल में छोड़ फरार हो गया। बच्ची बेसुध हालत में जंगल में पड़ी रही। तलाशते हुए वहां पहुंचे परिजनों ने उसे संभाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
मां ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसके मुताबिक आरोपी युवक शराब के नशे में था। जब वह सोती हुई बच्ची को ले जाने लगा तो मां ने उसे रोकने की कोशिश की। बदमाश ने उनके साथ मारपीट की और छाती पर बैठकर उनका गला दबा दिया। जिसके बाद वो बेहोश हो गईं। उन्हें मरा हुआ सोच बदमाश उनकी बेटी को जंगल में ले गया। रेप के बाद बदमाश वहां से भाग गया। होश आने पर उन्होंने आसपास लोगों को जगाया और बेटी की तलाश शुरू की।