TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सिरफिरे को मिल गया है पत्नी का नंबर, बहन की तुड़वा दी है शादी; फौजी ने पुलिस को सुनाई दहशत की दास्तां

 यूपी के आगरा में एक सिरफिरे की हरकत से फौजी का परिवार दहशत में है। सिरफिरे ने फौजी की बहन की ससुराल में आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी है। अब फौजी की पत्नी को फोन करके परेशान कर रहा है। आरोप है कि आरोपित अब फोटो डिलीट करने के एवज में रुपये की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित फौजी ने सिकंदरा थाने में मुकदमा लिखाया है।


सिकंदरा क्षेत्र निवासी फौजी ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की थी। बताया कि नौकरी के चलते वह हर समय परिवार के साथ नहीं रह सकते। डोगरपुरपुरा, राजाखेड़ा निवासी राजू परिहार ने उनके परिवार का सुख चैन छीन लिया है। पता नहीं कैसे उनकी बहन के साथ फोटो बना लिए। उनकी बहन की शादी तय हो गई थी। आरोपित ने बहन के फोटो उसके ससुरालीजनों को भेज दिए। शादी टूट गई।