TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी, लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग से गंदी हरकत, अधेड़ से बचने के लिए चिल्लाती रही पीड़िता

 लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में मंगलवार को नाबालिग छात्रा से एक अधेड़ ने छेड़खानी की। लिफ्ट खुलते ही छात्रा बाहर भागी और मामले की जानकारी बहन को दी। बहन ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। पीड़िता के पिता ने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।



पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी हुसैनगंज इलाके में एक स्थित निजी स्कूल की छात्रा है। वह रोज मेट्रो ट्रेन से घर आती-जाती है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर बड़ी बहन जाकर ले आती है। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह मेट्रो स्टेशन से लौट रही थी। लिफ्ट में जाते ही एक 40 से 45 साल का व्यक्ति भी घुस गया।