TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ललितपुर में रात को शौच को गई हाईस्कूल की छात्रा संग गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

 ललितपुर में किशोरी से रेप की घटना का पूरी तरह से खुलासा भी नहीं हो पाया है कि अब बस्ती जिले में गैंगरेप की घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। रुधौली थाना क्षेत्र में एक हाईस्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। शौच के लिए निकली पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप गांव के ही तीन युवकों पर है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के बयान व तहरीर के आधार पर आरोपी राकेश लोधी, आजाद लोधी और बलराम उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। 


रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पंद्रह वर्षीय पीड़िता चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। वह हाईस्कूल की छात्रा है। पिता एक प्राइवेट स्कूल में चौकीदार का काम करते हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे वह गांव के तालाब के पास शौच के लिए गई थी।