TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पति-पत्नी की kiss भीड़ ने की miss, सरयू नदी में पत्नी को किस करने वाले पति को भीड़ ने धुना,

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम की पैड़ी पर स्नान करने लोग आते जाते हैं यहां की बहुत बड़ी मान्यता है।वहीं एक युवक अपनी पत्नी के साथ सरयू नदीं में नहाने आया दोनों साथ में नहा रहे थे आस पास नहाने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ मौजूद थी।


नहाते समय दोनों रोमांस करने लगे एक दूसरे को लिप् किस करने लगे एक दो बार भीड़ ने इग्नोर भी किया। लेकिन पति पत्नि के रोमांस का सिलसिला चलता रहा । लोग कब तक बर्दास्त करते जब पावन , पूज्य स्थान पर घोर अपराध हो रहा हो। फिर क्या एक शख्स ने उसे पवित्र नदी सरयू से बाहर खींच लिया और थप्पड़ जड़ दिए पत्नी ने पति को बचाने का प्रयास भी किया।


कहते हैं भीड़ का कोई रूप नहीं होता , फिर और भीड़ आ गई भीड़ ने दे दनादन कर दी और उतार दिया kiss का भूत। अभी मामला थमा नहीं लोग उसको लेकर वहां की देखरेख करने वाले पंडितों के पास ले गए और इस हरकत की निंदा की।

वहीं सम्बन्धित थाने की पुलिस का कहना है कि पानी के तेज बहाव के कारण पत्नी को पति ने पकड़ रखा था क्योंकि पत्नी तैरना नहीं जानती थी। तभी कुछ अज्ञात लोग जो वहीं पर थे उन्होंने  युवक को बाहर खींचकर बेरहमी से पिटाई कर दी।