TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

5 साल की मासूम के साथ नाबालिग पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज।


बलिया(उoप्रo)


बलिया जो कि उत्तर प्रदेश का एक शहर लगता है जहां उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की नाबालिग के साथ 12 वर्षीय पड़ोसी ने बलात्कार कर डाला । इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


थाना उभांव के प्रभारी निरीक्षक अभिनाश सिंह ने बताया कि एक गांव की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी 12 वर्षीय किशोर ने अपनी घर की छत पर बलात्कार कर दिया।और यह भी बताया कि बच्ची के पिता की दी हुई तहरीर किशोर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता एवं पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।और बच्ची की जिला अस्पताल जांच के लिए भेज गया।