TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*हमीरखेड़ा के कोटेदार बने बृजनंदन सिंह भदौरिया।*

*हमीरखेड़ा के कोटेदार बने बृजनंदन सिंह भदौरिया।*
 मेरापुर फर्रुखाबाद । ब्रजनंदन सिंह भदौरिया ने 84 वोटों से जीत हासिल की।

 थाना क्षेत्र एवं विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के गांव हमीरखेड़ा का कोटा चयन करने के लिये बृहस्पतिवार को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान कराया गया। एडीओ पंचायत मोहम्मदाबाद विनय चौहान की अध्यक्षता में मतदान शुरू हुआ।

 राशन कोटेदार के लिए 5 लोगों ने आवेदन किया था।
 सुबह से लेकर दो बजे तक मतदान हुआ।
 जिसमें कुल 217 मत पड़े।

 ब्रजनंदन सिंह भदौरिया को 128, सरजू सिंह को 44, अमर सिंह शाक्य को 36, अखिलेश को 6, साहब सिंह को कुल 3, वोट मिले।

 ब्रजनंदन भदौरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरजू सिंह को 84 वोटों से पराजित किया।

हमीरखेड़ा का कोटा पूर्व में भूड़नगरिया निवासी ओमी यादव के पास लगभग 9 वर्षों से संबद्ध था।

ब्यूरो रिपोर्ट
शैलेन्द्र वर्मा सोनू राजपूत