जामुन के पेड़ से झूलकर युवक ने अपनी जान दे दी।
फर्रुखाबाद।
जामुन के पेड़ में झूलकर युवक नें अपनी जान दे दी। जिसके बाद शव लटका होनें की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज मेहरबान निवासी 33 वर्षीय अमर पाल शाक्य पुत्र चेतराम बागबानी का कार्य करता था। बीती रात वह घर नही पंहुचा । जिसके बाद परिजनों नें उसकी तलाश की लेकिब पूरी रात उसका पता नही चल सका । सुबह ग्रामीणों नें अमरपाल के चाचा कंचन शाक्य के नीबू के बाग में जामुन के पेंड में उसका शव फांसी पर लटका देखा ।
मृतक का फाइल फोटो
जिसके बाद ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी आ गयी। थाना पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। वही मृतक की पत्नी कामिनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक 7 वर्षीय पुत्री नव्या और 5 वर्षीय पुत्र देवांश है। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट -सोनू राजपूत
जामुन के पेड़ में झूलकर युवक नें अपनी जान दे दी। जिसके बाद शव लटका होनें की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज मेहरबान निवासी 33 वर्षीय अमर पाल शाक्य पुत्र चेतराम बागबानी का कार्य करता था। बीती रात वह घर नही पंहुचा । जिसके बाद परिजनों नें उसकी तलाश की लेकिब पूरी रात उसका पता नही चल सका । सुबह ग्रामीणों नें अमरपाल के चाचा कंचन शाक्य के नीबू के बाग में जामुन के पेंड में उसका शव फांसी पर लटका देखा ।
मृतक का फाइल फोटो
जिसके बाद ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी आ गयी। थाना पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। वही मृतक की पत्नी कामिनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक 7 वर्षीय पुत्री नव्या और 5 वर्षीय पुत्र देवांश है। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट -सोनू राजपूत