TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चावल से हैंड सैनिटाइजर बनाने का फैसला सरकार की असंवेदनशीलता - - - - रोमा भारती




समस्तीपुर.

           बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्य सह राजद बिहार प्रदेश महासचिव रोमा भारती ने देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार के एक फैसले जिसमें उसने गोदामों में मौजूद अतिरिक्त चावल का उपयोग हैंड सैनिटाइजरों की आपूर्ति के लिए जरूरी इथेनॉल बनाने में किया जाएगा

जिससे सैनिटाइजर की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी, पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जहां जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.वहीं दूसरी तरफ सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है राशन कार्ड धारियों को भी पूर्ण अनाज नहीं दिया जा रहा जबकि बिना राशन कार्ड धारी सदस्यों की संख्या लाखों में है जहां चावल की आपूर्ति सरकार द्वारा नहीं की जा रही।


 सरकार के द्वारा लिया गया फैसला असंवेदनशील की परकाष्ठा पार कर चुकी है। श्रीमती भारती ने इस फैसले पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा देश के ग़रीब भूख से मर रहे, और उनका पेट भरने की बजाय आप अमीरों के हाथ धोने के लिए, FCI के गोदामों में भरे चावलों से Sanitizer बना रहे ?
अब तो यह भी पूछने का मन नहीं करता कि कैसे प्रधानमंत्री हैं आप?  बल्कि यह पूछा जाना चाहिए आपसे कि, कैसे इंसान हैं आप ?
उक्त आशय की जानकारी युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर