TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रुखाबाद में और मिले आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव। अब संख्या हुई 8


फर्रुखाबाद


           वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर शनिवार को प्रकाश में आये तो परदेशी कोरोना पाॅजिटिव रोगियों की संख्या आज मंगलवार को बढ़कर आठ हो गई है। नये आधा दर्जन मरीज घर और कोरेनटीन सेंटरों में उजागर हुए है। इससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये है। आनन-फानन में सभी नये रोगियों को कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। जिस काॅरेनटीन सेंटर में यह नये रोगी प्रकाश में आये है। वहां का सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है।


नेशनल लाॅकडाउन के बाद सात मई को शमशाबाद के पहले कोरोना पाॅजिटिव रोगी शीबू के साथ मुम्बई से टेम्पों में बैठकर कमालगंज विकास खण्ड के गांव राजेपुर सरायमेदा पहुंचे। मो0 इरशाद तथा मोहिदुल हसन भी प्रयोगशाला भेजे गये सेम्पल के आज तड़के जिला मुख्यालय पहुंची रपट में पाॅजिटिव पाये गये है। हालांकि इन दोनों को उनके घरों में कोरेनटीन किया गया है। एक अन्य रोगी इसी विकास खण्ड के गांव शेखपुर से पाॅजिटिव निकला है। यहां के अरशद को उसी के घर में कोरेनटाइन किया गया था।
शहर के मोहल्ला चिलपुरा बजरिया निवासी धर्मेन्द्र राठौर तथा नीलकमल भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। इन दोनों के सेम्पल 10 मई को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गये थे। जिलाधिकारी ने इन सभी रोगियों के पाॅजिटिव होने की पुष्टी की है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत