खबर पढ़ते ही मैंने समझ लिया था कि मेरी बहन की हत्या की गई है मैंने तुरंत ही मेरापुर थानाध्यक्ष को बहन की हत्या के बारे में जानकारी दी।
खबर पढ़ते ही मैंने समझ लिया था कि मेरी बहन की हत्या की गई है मैंने तुरंत ही मेरापुर थानाध्यक्ष को बहन की हत्या के बारे में जानकारी दी।
जितेद्र ने बताया कि सुनील के पांच भाई हैं उसके बाप के भी पांच भाई हैं सुनील के ताऊ अनार सिंह ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं अनार सिंह के छोटे भाई ने बीते बरसों पूर्व तकिया से गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या की घटना दर्शाई थी।
ससुराल वाले पूनम को मार डालने की धमकी देते थे उन्होंने पूनम की हत्या कर धमकी को सही साबित कर दिया है। मालूम हो कि बीते दिन संकिसा के निकट काली नदी में युवती का नग्न शव मिला था सब पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा है
जितेद्र ने बताया कि सुनील के पांच भाई हैं उसके बाप के भी पांच भाई हैं सुनील के ताऊ अनार सिंह ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं अनार सिंह के छोटे भाई ने बीते बरसों पूर्व तकिया से गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या की घटना दर्शाई थी।
ससुराल वाले पूनम को मार डालने की धमकी देते थे उन्होंने पूनम की हत्या कर धमकी को सही साबित कर दिया है। मालूम हो कि बीते दिन संकिसा के निकट काली नदी में युवती का नग्न शव मिला था सब पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा है