TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उत्तरप्रदेश जंगलप्रदेश ,नाबालिग छात्रा कुशमा लोधी को उतारा मौत के घाट



        पूरा देश महामारी से जूझ रहा है और ऐसी महामारी के बीच ऐसे कौन दरिंदे हैं जिन्होंने
 नावालिग छात्रा कुशुमा लोधी निवासी ग्राम तेजा कुकावर तहसील खेरागढ़ जिला आगरा की कल दिनांक 11/05/2020 को हत्या कर दी गयी है

इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक व आगरा के पुलिस अधीक्षक महोदय जी से मांग करता है कि एक एक पहलुओं की जांच कर चाहे कोई कितना ही ताकतबर दोसी हो सलाखों के पीछे व  फांसी के फंदे तक पहुंचाने की अबिलम्ब कार्यवाही होनी चाहिए ।

बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ के सपने को कैसे पूर्ण करेंगे यदि गांव गरीब किसानों की पढ़ती हुई बेटियां इसी तरह दरिंदगी व हैवानियत की शिकार के बाद उनकी हत्याएं होती रहेंगी।



रिपोर्ट नीलम राजपूत
आजतक24न्यूज