TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज द्वारा14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित 9 इंटरलॉकिंग सड़कों व नालियों लोकार्पण किया गया



आज दिनांक 6-6-2020 को अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज द्वारा प्रयागराज शहर के पश्चिमी विधानसभा में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित 9 इंटरलॉकिंग सड़कों व नालियों क्रमशः (1)  मधुबन बिहार सुलेम सराय, (2)  गुलशन नगर नीम सराय बड़ी मस्जिद के आगे, (3)  प्रकाश मार्बल वाली गली चक मुंडेरा, (4)  कैलाशपुरी कॉलोनी चक मुंडेरा, (5)  कैलाशपुरी दुर्गा मंदिर के पास की गली चक मुंडेरा, (6)  जैन वाटिका चक मुंडेरा, (7)  चंदरौल नर्सिंग होम चक मुंडेरा, (8)  विष्णापुरी लेन नं0 9 चक मुंडेरा, (9)  शमीम मार्केट न्यू मार्केट बमरौली चक मुंडेरा का लोकार्पण किया गया । इन कार्यों पर कुल 99 लाख रुपए व्यय किया गया ।





        इस अवसर पर पार्षद श्री अनिल कुशवाहा, श्री शिव भारती, श्री दीपक कुशवाहा, श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, श्री ए0 के0 सिंह अधिशासी अभियंता तथा क्षेत्रीय अवर अभियंता, विवेक साहू , हर्ष केसरी,  ऋषभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*