बोलेरो नम्बर UP 81AP 3531 सफेद करल व फार्चूनर नम्बर UP 66 X 4041 सफेद कलर से 06 लोगों को दौराने चेकिंग सोरांव चौराहा से पकड़ा गया
प्रयागराज ASP वेंकट अशोक के नेतृत्व मे
सोरांव पुलिस द्वारा 02 चार पहिया गाड़ियां क्रमशः बोलेरो नम्बर UP 81AP 3531 सफेद करल व फार्चूनर नम्बर UP 66 X 4041 सफेद कलर से 06 लोगों को दौराने चेकिंग सोरांव चौराहा से पकड़ा गया । उक्त दोनों गाड़ी में बैठे सभी लोगों की तलाशी से कुल 7,56,000 (सात लाख छप्पन हजार) रुपया नगद,
अभ्यर्थियों के मार्कशीट, सहायक अध्यापक सम्बन्धित दस्तावेज, 01 डायरी जिसमें अलग अलग भर्तियों के अभ्यर्थियों के नाम व रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर, 01 कृषि विभाग का नियुक्ति पत्र व कई आईडी कार्ड, सहायक अध्यापक भर्ती कराने वाले दलालों को पकड़ा गया तथा जिसमें और भी लोगों के शामिल होने की सम्भावना है । जिसके बारे में टीम लगाकर जांच की जा रही है ।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*
सोरांव पुलिस द्वारा 02 चार पहिया गाड़ियां क्रमशः बोलेरो नम्बर UP 81AP 3531 सफेद करल व फार्चूनर नम्बर UP 66 X 4041 सफेद कलर से 06 लोगों को दौराने चेकिंग सोरांव चौराहा से पकड़ा गया । उक्त दोनों गाड़ी में बैठे सभी लोगों की तलाशी से कुल 7,56,000 (सात लाख छप्पन हजार) रुपया नगद,
अभ्यर्थियों के मार्कशीट, सहायक अध्यापक सम्बन्धित दस्तावेज, 01 डायरी जिसमें अलग अलग भर्तियों के अभ्यर्थियों के नाम व रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर, 01 कृषि विभाग का नियुक्ति पत्र व कई आईडी कार्ड, सहायक अध्यापक भर्ती कराने वाले दलालों को पकड़ा गया तथा जिसमें और भी लोगों के शामिल होने की सम्भावना है । जिसके बारे में टीम लगाकर जांच की जा रही है ।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*