TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आम आदमी पार्टी की तरफ से किए जा रहे हैं गांव गांव जाकर बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा के टेस्ट

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


आम आदमी पार्टी के खरड़ के हलका इंचार्ज नरेंद्र सिंह शेरगिल जी आम आदमी पार्टी की तरफ से खरड़ के गांव गांव जाकर हर एक व्यक्ति के बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा के लिए टेस्ट कर रहे हैं। यह टेस्ट ऑक्सीमीटर की सहायता से किए जा रहे हैं जो  आम आदमी पार्टी ने पूरे पंजाब के लिए 16 हजार के आसपास आर्डर किए हैं। इसी योजना के तहत आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज नरेंद्र सिंह शेरगिल जी खरड़ के पड़ोल पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत आते गांव छोटी बड़ी नंगल में आज लोगों के टेस्ट करवाने आए और साथ में उन्होंने लोगों को इस बीमारी से बचने के तरीके भी समझाएं

और उनका यह भी कहना है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार आम लोगों को इस बीमारी से बहुत ही ज्यादा डरा रही है जिससे लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। हस्पताल में कोई भी आदमी जाना नहीं चाहता, क्योंकि उसे डर है कि अगर वह हॉस्पिटल जाएगा तो शायद जिंदा वापस ना आए इसी के साथ नरेंद्र जी ने यह भी कहा कि हम लोगों को इस बीमारी के बारे में भी अवेअर कर रहे हैं क्योंकि यह बीमारी जानलेवा है, बहुत ही घातक है। अगर इसकी सही जानकारी सही वक्त पर किसी  मरीज को ना पता लगे ओर सही समय पे इलाज ना हो तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है ऐसे में आम आदमी पार्टी अपनी तरफ से आम जनता को बचाने ओर उनकी मदद के लिए योगदान दे रही है।
ओर आम आदमी पार्टी को कैप्टन सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी पे पर्चे करने की धमकी भी दी जा रही है ताकि आप लोगों के ऑक्सी टैस्ट ना करे। पर आप फिर भी जन्ता की सेवा कर रही है ओर आगे भी करती रहेगी।
आम आदमी पार्टी के खरड़ हल्का के इंचार्ज नरेंद्र सिंह शेरगिल जी उनके साथ जिला प्रधान हरीश कौशल जी किसान विंग जिला प्रधान दिलबाग सिंह जी किसान विंग के वाइस प्रधान हरनेक सिंह जी भी जी और आम आदमी पार्टी की टीम आज यहां पर पहुंची थी।