TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह शोकाकुल परिवार से मिलकर परिवार का हौसला बढ़ाया !


ताजपुर/समस्तीपुर (जिला संवाददाता )


लगातार ही अभय कुमार सिंह  मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच  बहुचर्चित बने हुए हैं, इसी बीच वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मोरवा विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर प्रखंड के अंतर्गत माधोपुर दिघरुआ में रविवार को एक बालिका की नून नदी में डूब कर मिर्त हो गया,

मृतक के परिवार को अभी तक कोई सरकारी लाभ  नहीं मिल पाया है, इसकी जानकारी मिलते ही अभय कुमार सिंह पहुचे माधोपुर दिघरुआ पंचायत के मथुरापुर गाँव के वार्ड 12 क्षेत्र के सुबोध राम की पुत्री बारह वर्षीय प्रीति कुमारी का अचानक बकरी चराने के क्रम में नदी में डूब कर मृत्यु हो गई ,जो नदी में डूब कर लड़की के परिवार से मिले हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया साथ ही आर्थिक सहयोग  राशि देकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी,  मृत बालिका के परिवार को सरकारी मदद मिलने का आश्वासन दिलाया, श्री अभय ने ताजपुर के  सीओ से बात कर जल्द ही सरकारी लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया और व्यक्तिगत  सहयोग किए, इस मौके पर दीपक कुमार ,ताजपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव,मोरवा युवा प्रखंड अध्यक्ष  प्रकाश कुमार , धर्मेंद्र राठौर,  शिवकुमार शर्मा, डॉ हरे कृष्ण शर्मा सभी लोगों ने मिलकर परिवार को बालिका की मृत्यु का बहुत ही दुखद घटना बताया  श्री अभय ने सोकाकुल परिवार का ढाढस बढ़ाने का भी कार्य किया !



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट