TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यती बाबा रेंजर कप टूर्नमेंट का उद्घाटन वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया !

मोरवा /  समस्तीपुर ( निज संवाददाता)


श्री यती बाबा रेंजर कप टूर्नमेंट तीसवारा  सूर्यपुर सीजन 7वा 2020 में 19-09-2020 को फाइनल  मैच नरघोघी बनाम रायपुर के बीच खेला गया इस मैच के उद्घाटन करता वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह जी युवा समाजसेवी नवनीत ठाकुर आयुष अग्रवाल जी और मंटून साहनी के द्वारा रिबन काटकर 13/09/2020 को मैच प्रारंभ किया गया था और वहीं नरघोघी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 158 रन  बनाए 

रायपुर  के टीम के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें रायपुर की पूरी टीम मात्र 83 रनों पर सिमट गई इस प्रकार से नरघोघी की टीम ने यह मुकाबला 76 रनों से जीत लिए इस फाइनल  मैच के मैन ऑफ द मैच गौतम को दीवाल घड़ी सारंगपुर पश्चिमी के टीचर सुमन झा जी के द्वारा दिया गया, जिन्हों की शानदार 27 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी और वही मैन ऑफ द सीरीज रायपुर के प्लेयर प्रभात झा को दीवाल घड़ी सारंगपुर पश्चिमी के मुखिया बड़े लाल साहनी जी मंटून और साहनी जी के द्वारा  दिया गया जिन्हों की शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 88 रन और 8 विकेट लिए थे इस फाइनल मैच के निर्णायक पंकज जी  चीकू जी और मणिकांत थे, इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर सिद्धिविनायक सुधा मिल्क पार्लर तिसवारा थे विजेता, टीम नरघोघी के कप्तान सुमंत को कप और इनामी राशि वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह आयूष अग्रवाल जी नवनीत ठाकुर जी के द्वारा दिया गया और वहीं उप विजेता रायपुर टीम के कप्तान रविन को कप और होम थिएटर  सारंगपुर पश्चिमी के मुखिया बड़े लाल साहनी टीचर सरपंच झा जी उप सरपंच संतोष राय जी के द्वारा दिया गया, इस टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर संदीप ठाकुर जी और राजा झा थे स्कोरर अभिषेक झा थे इस टूर्नामेंट के व्यवस्थापक अनीश ठाकुर सुमित ठाकुर  संदीप ठाकुर संतोष ठाकुर है फाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक सोशल डिस्टेंनसिंग के साथ उपस्थित थे ।



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट