TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी सरकार में बेखौफ कई लाख के ठग घूम रहे बिंदास।

 

अखिलेश सरकार आएगी इस घमंड में चूर होकर कर डाली कई लाखों की ठगी।


*जनपद एटा के नगर पालिका जलेसर में नौकरी लगवाने के नाम पर पश्चिम बंगाल की महिला से की लाखों रुपए की ठगी।*



*न्याय के लिए पीड़िता पहुंची सकरौली थाने तो पीड़ित महिला को थाना प्रभारी सकरौली ने थाने से भगा दिया। पीड़िता ने न्याय पाने के लिए खटखटाया एसएसपी का द्वार।

 अखिलेश सरकार का हवाला देकर सरकारी नौकरी लगवाने के लिए की लाखों रुपए की ठगी  आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद एटा के थाना सकरौली के खेड़ा भेजपुरी गांव का है जहां पर शशिकांत यादव ने जलेसर नगर पालिका में सरकारी नौकरी लगवाने को लेकर पश्चिम बंगाल की महिला रासमनी विश्वास ने15 लाख 32 हजार रुपए की ठगी करने का गम्भीर आरोप लगाया।


वही पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए कई बार थाना सकरौली के चक्कर काटे और शशिकांत के घरवालों से भी बात की तो उल्टा उसके साथ मारपीट कर बत्तमीजी की गई जिसकी शिकायत थाना प्रभारी सकरौली से की तो पीड़िता को थाने से भगा दिया गया बीते दिन न्याय पाने के लिए पश्चिम बंगाल की महिला रासमनी विश्वास पहुंची एसएसपी के दरबार जहां उसने लगाई न्याय की गुहार और पत्रकारों को अपनी आप बीती पीड़ा बयान की कहा कि शशिकांत यादव बीते वर्षों पूर्व उसकी मुलाकात गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में मुलाकात हुई  शशिकांत यादव रासमनी विश्वास को एटा के जलेसर नगरपालिका में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही और बताया कि मेरे पापा और भाई सरकारी कर्मचारी हैं और अखिलेश सरकार का हवाला देकर मोटी रकम हड़प ली जब महिला ने शशिकांत से कहा कि मुझे अपने घर पर ले चलो तब शशीकांत महिला को छोड़कर फरार हो गया महिला का आरोप यह भी है  शशिकांत को ₹700000 बैंक के माध्यम से व 832000 कैश के माध्यम दिया जिससे शशिकांत ने अपना आलीशान घर भी बनाया वह दो बीघा जमीन भी खरीदी वही पीड़ित महिला आज दर-दर भटकने पर मजबूर है।

अब देखना है कि अखिलेश यादव  का नाम लेकर ठगी करने वालों पर योगी सरकार की क्या कार्यवाही होगी।