आगरा में लाठी-डंडों से पीटा, फिर विवाहिता और उसके प्रेमी की दी खौफनाक मौत, देखने वालों की भी कांप गई रूह
आगरा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। थाना एत्माद्दौला में युवक और महिला की पीट-पीटकर हत्या की दी गई। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया। सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर को सरेआम विवाहिता पूजा (28) और उसके प्रेमी शिवम (21) की डंडों से पीटकर और बांक से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंधों के चलते विवाहिता के पति, ससुर और देवर ने हत्या की।
आरोपियों ने घर के बाहर ही लोगों के सामने वीभत्स तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों के शवों को गली में ही छोड़कर ससुर और देवर ने थाने पहुंचकर जानकारी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मूलरूप से अछनेरा के नयाबांस निवासी हरवीर सिंह सिसौदिया 12 साल से सुशील नगर स्थित मोहन नगर में रह रहे हैं। उनका बेटा शिवम सिसौदिया चांदी की पायल बनाने का काम करता था। हरवीर के घर के पीछे ही ब्रह्मपुरी मोहल्ले में उनके साढ़ू रमेश के भाई मदन का परिवार रहता है। उनके तीन बेटे गौरव, अभिषेक और कृष्णा हैं। वह भी पायल बनाने का काम करते हैं।